नई दिल्ली:
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पूरे देश और पड़ोसी मुल्कों में हलचल तेज है। इसी बीच आज सुबह 10 बजे भारतीय सेना एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है। माना जा रहा है कि इस प्रेस वार्ता में पाकिस्तान में की गई सैन्य कार्रवाई, मारे गए आतंकियों की संख्या और भविष्य की रणनीति पर बड़ा खुलासा हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार, सेना के DGMO (डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस) खुद मीडिया को संबोधित करेंगे। साथ ही, यह भी संभव है कि सरकार की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार या रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधि भी मौजूद रहें।