पहुलगाम आतंकी हमला: ‘कपल्स को ही निशाना बना रहे थे आतंकी’, राहुल गांधी से मिलकर रो पड़ीं शुभम की पत्नी


कानपुर | 1 मई 2025:


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। शुभम की पत्नी ऐशान्या ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलकर हमले के बारे में भावुक बयान दिया।

राहुल गांधी हुए भावुक:
राहुल गांधी शुभम के घर पहुंचे और परिवार से मुलाकात की। ऐशान्या ने बताया कि आतंकी चुन-चुन कर कपल्स को निशाना बना रहे थे। शुभम को सबसे पहले गोली मारी गई। घटना के समय करीब 300 से 400 लोग वहां मौजूद थे।

‘गुमनामी की मौत नहीं मर सकता मेरा पति’:
शुभम की पत्नी ने राहुल से कहा कि उनके पति को शहीद का दर्जा दिलाया जाए। राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि वह प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखेंगे और लोकसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे।

परिवार का दर्द:
शुभम के पिता ने कहा, “आपने भी आतंकवाद में अपनी दादी और पिता को खोया है। मेरे बेटे को भी सम्मान मिलना चाहिए।” राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी से फोन पर परिवार की बात कराई और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

क्या हुआ था हमले में:
22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। आतंकी पहले लोगों से धर्म पूछते, फिर हिंदू पहचान पर गोली मार देते। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई, जिसमें शुभम भी शामिल थे।

हमले की जिम्मेदारी:
इस हमले की जिम्मेदारी पहले टीआरएफ ने ली, जो लश्कर-ए-ताइबा से जुड़ा संगठन है। बाद में उन्होंने इससे इनकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!