Jaat Review: सनी देओल की ‘जाट’ हिट या फ्लॉप? थिएटर जाने से पहले पढ़ें पूरा रिव्यू

Jaat Review: ‘गदर 2’ की ज़बरदस्त सफलता के बाद एक बार फिर सनी देओल बड़े पर्दे पर लौटे हैं फिल्म ‘जाट’ के साथ। इस बार उनके साथ खतरनाक विलेन के रोल में हैं रणदीप हुड्डा। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया था और अब फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ चुका है।

फिल्म में क्या है खास?
‘जाट’ एक साउथ स्टाइल की एक्शन मसाला फिल्म है जिसे गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। दमदार डायलॉग, भारी-भरकम एक्शन और सिंगल स्क्रीन ऑडियंस के लिए बनी यह फिल्म पूरी तरह एंटरटेनमेंट से भरपूर है। रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की एक्टिंग भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

फिल्म को मिल रहे हैं ऐसे रिएक्शन
एक सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म को बताया “सनी देओल की अब तक की सबसे दमदार एक्शन फिल्म।” उन्होंने लिखा, “समुद्र तट पर पीछा करने वाला सीन, इंटेंस इंटरवल ब्लॉक और सेकंड हाफ में हाई वोल्टेज ड्रामा – इस फिल्म को मिस मत करना।”
वहीं एक अन्य रिव्यू में लिखा गया, “#JAATFirstReview – 3/5 स्टार! अच्छी डायरेक्शन और पावरफुल एक्शन के साथ एक एंटरटेनिंग फिल्म।”

हिट या फ्लॉप?
फिलहाल फिल्म की एडवांस बुकिंग उम्मीद से कम है और ‘गदर 2’ जैसा रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल लग रहा है। लेकिन सनी देओल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और फिल्म के माउथ पब्लिसिटी के चलते पहले वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन हो सकता है।

फाइनल वर्ड:
अगर आपको एक्शन और थ्रिल से भरपूर फिल्में पसंद हैं, तो ‘जाट’ आपके लिए है। मसाला एंटरटेनमेंट से भरपूर ये फिल्म सिंगल स्क्रीन दर्शकों को खासतौर पर पसंद आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!