Vinay Hiremath looking for Internships: विनय हिरेमथ इस समय नई मौके की तलाश में हैं। वह इंटर्नशिप ढूंढ रहे हैं।
विनय वही शख्स हैं जिन्होंने पिछले साल अपना स्टार्टअप 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा में बेचा था। वह इस साल जनवरी में उस समय चर्चाओं में आए थे, जब उन्होंने एक पोस्ट में इस बारे में बताया था।
: सोचिए, अगर आपके पास 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम हो तो क्या आप कुछ काम करना चाहेंगे? शायद नहीं। हो सकता है कि उस रकम को किसी अच्छी जगह निवेश कर दें और जिंदगीभर आराम से बैठकर खाएं। अब सोचिए कि कुछ ही महीने में वे 8 हजार करोड़ रुपये खर्च हो जाएं या कुछ और करने का मन हो तो? ऐसा ही कुछ हुआ है वीडियो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म लूम (Loom) के को-फाउंडर विनय हिरेमथ (Vinay Hiremath) के साथ।
विनय ने साल 2023 में अपनी कंपनी को 975 मिलियन डॉलर (करीब 8342 करोड़ रुपये) में बेच दिया था। उन्होंने उस समय सोशल मीडिया पर लोगों से पूछा था कि वह इस रकम को कहां खर्च करें। लेकिन अब स्थिति बिल्कुल उलट गई है। अब उनके पास अभी कोई इनकम नहीं है और वो इंटर्नशिप की तलाश में हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस डील से उन्हें व्यक्तिगत रूप से 50 से 70 मिलियन डॉलर मिले। फिर भी उन्होंने उस कंपनी से 60 मिलियन डॉलर का रिटेंशन बोनस ठुकरा दिया, जो चार सालों में मिलता।
पॉडकास्ट में कही दिल की बात
मनीवाइज पॉडकास्ट पर बात करते हुए हिरेमठ ने अपनी पोस्ट-एग्जिट जर्नी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने इतना बड़ा रिटेंशन पैकेज क्यों ठुकरा दिया और वो अब किस तरह अपने जीवन का मकसद ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने 60 मिलियन डॉलर छोड़ दिए। मेरे पास कोई इनकम नहीं है। अभी मैं इंटर्नशिप ढूंढ रहा हूं।’