महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों की भीड़ को स्टेशन पर व्यवस्थित करने का प्रयास आरपीएफ और जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। हालांकि जिस संख्या में यात्री ट्रेन के समय स्टेशन पर होते हैं, उस संख्या को नियंत्रित करना ड्यूटी पर मौजूद चार या पांच जवानों के बस का होता नहीं है।
महाकुंभ स्नान के अंतिम पखवाड़े में भी श्रद्धालुओं की भीड़ कम होती नहीं दिख रही है। मध्य प्रदेश से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की हालत खराब होती जा रही है। शनिवार को प्रयागराज एक्सप्रेस से महाकुंभ जा रहे इंदौर के पांच लोगों की अत्यधिक भीड़ की वजह से तबीयत बिगड़ गई। उन्हें जैसे-तैसे बीना स्टेशन पर उतारा गया। इलाज के बाद पांचों यात्री प्रयागराज जाने के बजाय इंदौर लौट गए।

प्रयागराज एक्सप्रेस में इंदौर से कुछ परिवार प्रयागराज जाने के लिए निकले थे।
इनकी सीट एसी कोच बी-2 में थी। कोच में पहले से भीड़ अधिक थी।
इसके बाद भी प्रत्येक स्टेशन पर इसमें लोग चढ़ते गए।
हालात ऐसे हो गए कि कोच में मौजूद लोगों को घुटन होने लगी।
गंजबासौदा पहुंचते-पहुंचते इंदौर से प्रयागराज जाने वाले पांच यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई।
उन्हें उल्टियां होने लगीं।