Ranveer Singh, Dhurandar के इस सीक्वेंस के लिए खास तरह की तैयारी कर रहे हैं.
Ranveer Singh इन दिनों Aditya Dhar के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट Dhurandar पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ Sanjay Dutt, Akshaye Khanna, R. Madhavan जैसे दिग्गज एक्टर्स होने वाले हैं. लेटेस्ट अपडेट ये है कि फिल्म इस वक्त शूटिंग के लास्ट स्टेज पर है. फिल्म के एक आखिरी शेड्यूल की शूटिंग होनी है. जिसके लिए टीम तगड़ी तैयारी में जुड़ी है. ये सीन ‘धुरंधर’ फिल्म की हाईलाइट होने वाला है. क्या कुछ खास है इस सीन में आइए जानते हैं –
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक ‘धुरंधर’ के आखिरी शेड्यूल में कुछ स्पेशल एक्शन सीक्वेंसेस शूट किए जाने है. ये एक्शन सीन्स दो या तीन किरदारों के बीच के होंगे. जिसे आने वाले दो हफ्तों के अंदर शूट किया जाएगा. इन सीन्स के लिए मुंबई में एक बड़ा सेट तैयार किया जा रहा है. मिड डे ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
”मुंबई के शेड्यूल में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस को शूट किया जाएगा. टीम का पूरा फोकस फिलहाल इसी सीक्वेंस को परफेक्ट बनाने के ऊपर लगा हुआ है. प्रोडक्शन डिज़ाइन टीम अंधेरी में इसी सीन्स के लिए सेट डिज़ाइन में व्यस्त है. इस सीन के लिए रणवीर सिंह सबसे ज़्यादा प्रिपरेशन कर रहे हैं. ताकि वो कुछ शार्प सीन्स डिलिवर कर सकें. अगले दो हफ्तों तक इसकी शूटिंग की जाएगी.”
सोर्स ने ये भी बताया कि फिल्म का एक ज़बरदस्त फाइट सीक्वेंस अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के बीच होगा. इसे भी इन्हीं दो हफ्तों में शूट किया जाएगा. आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त भी अक्षय-रणवीर को जॉइन करेंगे. आखिरी शेड्यूल की शूटिंग खत्म होने के बाद ये फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में चली जाएगी. फिर इसे 2025 के लास्ट या 2026 में रिलीज़ किया जा सकता है
कुछ दिनों पहले ‘धुरंधर’ से रणवीर सिंह का लुक भी सामने आया था.जिसमें उन्होंने सिर पर पगड़ी बांधी थी. लोग उनके किरदार की तुलना रणबीर कपूर के ‘एनिमल’ वाले किरदार से कर रहे थे. उस वक्त बताया गया था कि फिल्म की कहानी सत्तर के दशक में सेट है, इसलिए पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम करने के लिए आदित्य धर को दो से तीन महीने के समय चाहिए. बताया गया था कि फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस करने के लिए एक रफ टीज़र तैयार किया गया है. जिसके विज़ुअल्स की बहुत तारीफ हो रही है.
ख़ैर, धुरंधर से फारिग होने के बाद रणवीर ‘डॉन 3’ पर काम शुरू करने वाले हैं. उनका नाम ‘शक्तिमान’ वाली फिल्म से भी जुड़ा था लेकिन अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.