बिहार के जमुई में तनाव के बाद इंटरनेट बैन कर दिया गया है. 100 से अधिक लोगों के ऊपर केस र्ज किया गया है. आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. तनाव की आशंका पर पुलिसबलों की तैनाती इलाके में है.
बिहार के जमुई में तनाव के बाद दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद, 100 लोगों पर FIR, 8 लोग गिरफ्तार
Bihar News: बिहार के जमुई में तनाव के बाद इंटरनेट बैन कर दिया गया है. 100 से अधिक लोगों के ऊपर केस र्ज किया गया है. आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. तनाव की आशंका पर पुलिसबलों की तैनाती इलाके में है.
जमुई में फ्लैग मार्च करती पुलिस
बिहार के जमुई में दो पक्षों के बीच तनाव का मामला गहराता जा रहा है. झाझा प्रखंड क्षेत्र के बलियाडीह गांव स्थित शिव मंदिर परिसर के हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ करके प्रसाद वितरण कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर रविवार की देर शाम को असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए थे. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस घटना के बाद गांव में उबाल है. पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है.